विश्व पर्यावरण दिवस पर मुखिया ने किया पौधारोपण
सकरा प्रखंड के गौरिहार खालिक नगर पंचायत के मुखिया महेश शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे रोपकर पंचायतवासियो से अपील किया कि अपने जीवन में कम से कम 50 पौधे लगाए ।
मुखिया महेश शर्मा ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम 50 पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। धरती को यदि बचाना है तो हमें पर्यावरण बचाना पड़ेगा, पेड़ लगाने पड़ेंगे।
यह हम सभी का कर्त्तव्य है कि पानी की एक-एक बूंद बचाएं, नदियां स्वच्छ करें और हम प्रकृति का दोहन करें शोषण नहीं। दोहन का अर्थ है प्रकृति जितना सहन कर सके उतना संसाधनों का उपयोग करें। धरती सिर्फ मनुष्य मात्र के लिए नहीं है, यह जीव जंतु और पशु पक्षियों के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। आने वाली पीढ़ियों के लिए वृक्षारोपण पृथ्वी बचाने का सबसे अहम संदेश है। हाल ही में दो-ढाई माह में प्रकृति का एक नया रंग खिला है। इस अवधि में वाहनों के न चलने से आबोहवा शुद्ध हो गई है। पक्षियों का कलरव देखते ही बनता है ,मानो उन्हें बड़ी राहत मिली हो। प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण के लिए आगे आना चाहिए। यह संपूर्ण मानव समाज के हित में है।
वैज्ञानिकों का कहना है धरती का तापमान निरंतर बढ़ रहा है। ऐसा अनुमान है कि वर्ष 2050 तक इसमें 2 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हो जाएगी। ग्लेशियर पिघल सकते हैं, अनेक प्राकृतिक आपदाओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
मौके पर पंचायत रोजगार सेवक अजित कुमार , वार्ड सदस्य सुरेंद्र चौधरी, रंजीत कुमार, नागेंद्र राय , सामाजिक कार्यकर्ता नगिना सहनी , अर्जुन कुमार , आर.पी शर्मा , किशन कुमार , रत्नेश कुमार , मो . निजामुद्दीन आदि लोग उपस्थित थे ।