सकरा में 3 दिन पहले डूबे युवक का शव बरामद
सकरा: प्रखंड के भठंडी गांव से गुरुवार को नहाने गए चार दोस्त बाढ़ के पानी मे डूब गए थे । मौके पर पहुची नाविका ने तीन युवक को डूबने से बचा लिया था । स्थानीय लोग और एनआर डी एफ़ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को एक का शव सबहा पुल के निकट बरामद कर हुई,
मृतक की पहचान गांव के ही मो . इम्तियाज के 18 वर्षीय पुत्र मो. महताब उर्फ सोनू के रूप में की गई है । इस घटना से ग्रामीणों सदमे में हैं और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।