सकरा मे पांच घंटो तक चला हाई बोल्टेज ड्रामा,ग्रामीणों ने मुखिया को बनाया बंधक
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकर प्रखंड अंतर्गत रामपुर कृष्णा पंचायत के हरिपुर गांव में बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने मुखिया अर्चना देवी व मुखिया पति पंकज ठाकुर को घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया ,और नारेबाजी भी करने लगे
ग्रामीण नीरज कुमार ने बताया कि मुखिया पति को ग्रामीणों ने बंधक बनाया है गाड़ी पर आक्रमण हो गए गाड़ी में रखे कुछ चावल और चना भी पानी मे फेक दिया गया काफी समझने बुझाने के बाद मुखिया पति को मुक्त किया गया और ग्रामीणों का कहना है कि रामपुर कृष्ण पंचायत के हरिपुर कृष्णा गांव को बाढ़ग्रस्त घोषित किया जाय ,और जितने भी परिवार बाढ़ की चपेट में है उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराया जाय ।
वही ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि जब रामपुर कृष्णा पंचायत बाढ़ की चपेट में आई तब इसकी सुचना पंचायत के मुखिया को दिया गया ,तब मुखिया पति के द्वारा कहा गया कि हरपुर गांव बबाढ़ से ग्रषित नही है आज जब मुखिया गांव में घूमने आए तो मुखिया जी की गाड़ी ही बाढ़ की पानी ममे फंस गई ,पंचायत के मुखिया से लोगो को बड़ी उम्मीद होती है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि आज हजारों की संख्या में ग्रामीणों के साथ मुखिया का घेराव किया ,मौके पर रौशन कुमार ने बताया की हरपुर गांव पूरी तरह बढ़ की चपेट में है बाढ़ ग्रस्त गांव को घोषित किया जाय ।
वही दूसरी तरफ मुखिया ने कहा कि लोग गलत फहमी के शिकार हो गए है ऐसी कोई बात नही है अगर ऐसी बात है तो मैं जनता से क्षमा मांगता हूं ,और हर सम्भव वरीय पदाधिकारी से मैं मिलकर इस मामले से अवगत कराकर लोगो को लाभ दिलाने का कार्य करूंगा,