Business

अमेजन-फ्लिपकार्ट का ग्राहकों के लिए तोहफा, स्मार्ट फोन से टीवी तक पर बंपर छूट..

Share

दिल्ली : देश में कोरोना वायरस फैलने के बाद यह पहला अवसर है जब दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां आज से बड़ी सेल शुरू कर रही हैं। अमेजन इसके लिए अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale) लेकर आई है जो दो दिन चलेगी। यह सेल 7 अगस्त को खत्म हो जाएगी। इन दो दिनों में अमेजन प्राइम यूजर को बड़ी छूट, बैंक ऑफर और नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन मिलेंगे। इस सेल में TV, स्पीकर, स्मार्टफोन, लैपटॉप और कई अन्य गैजेट्स पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यही नहीं रेफ्रिजरेटर्स, AC और ईको स्मार्ट डिस्प्ले पर भी 40 फीसद तक छूट मिल रही है।

वहीं, फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Big Saving Days sale) शुरू कर रही है जो 10 अगस्त तक चलेगी। कोरोना महामारी के बीच शुरू हो रही सेल में हाईजीन और सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

अमेजन ने इसके लिए वर्चुअल ऑपरेशन रूम्स बनाएं हैं। अमेजन के कर्मचारी देश के अलग-अलग हिस्सों से एक साथ इन वर्चुअल ऑपरेशन रूम्स में काम करेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने डिमांड को पूरा करने के लिए अपने पैकर्स, सॉर्टर्स और डिलिवरीमैन की पूरी टीम तैयार की है।

किस पर कितना डिस्काउंट

– मोबाइल एंड एसेसरीज पर 40 फीसद तक
– इलेक्ट्रानिक्स समानों और एसेसरीज पर 60 फीसद तक
– होम और किचन अप्लायंस पर 70 फीसद तक
– बुक्स और गेमिंग पर 50 फीसद तक
– रोजमर्रा की जरूरतों वाले समानों पर 60 फीसद तक
– अमेजन डिवाइसों पर 50 फीसद तक

Amazon Prime Day सेल में आईफोन XS का 256GB वेरियंट 69,900 रुपये में मिल रहा है। इसकी असल कीमत 70,900 रुपये है। हाल ही में दुनिया के सबसे पॉप्युलर स्मार्टफोन का दर्जा पाने वाले iPhone 11 को भी नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा। वहीं वीवो S1 के 6GB+64GB वेरियंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंटमिल रहा है। सेल में यह फोन 17,990 रुपये में आप खरीद सकते हैं। वहीं वीवो U20 का 6GB+64GB वेरियंट 13,990 रुपये में मिलेगा।

सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी S10 फोन 57,800 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 12,800 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी A51 इस सेल में 25,250 रुपये में खरीदा जा सकेगा। गैलेक्सी नोट 10 लाइट भी इस सेल में नो कॉस्ट EMI पर मिल रहा है। सैमसंग का प्रीमियम गैलेक्सी Z फ्लिप 108,999 रुपये में मिल रहा है।सेल में नोकिया, वनप्लस, हुवावे, ऑनर जैसे ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स पर बढ़िया डील्स मिल रही है। इसके अलावा भी और बहुत सी चीजें हैं, जिसपर भारी छूट मिल रही है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!