सकरा में पानी मे आए दूल्हा व बाराती, शारीरिक दूरी व मास्क की दिखी अनदेखी
मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड में तिरहुत नहर तटबंध टूटने के बाद चारो तरफ पानी से आवागमन बंद है ।
मंगलवार को सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दोनवा पंचायत के भठंढी गांव में शादी हुई . जिससे रास्ते पर पानी की वजह से मुसापुर से आए दूल्हा व बाराती पैदल ही पानी पार कर दुल्हन के घर पहुँचे ।
वही , इस दौरान बारातियों में शारीरिक दूरी व मास्क की अनदेखी भी देखने को मिली।।