पिलखी में बाढ़ के पानी मे डूबने से युवक की मौत ,शव की तलाश जारी।
मुज़फ़्फ़रपुर : मुरौल प्रंखड के जुरावनपट्टी गांव में बाढ़ के पानी में डुबने से पिलखी गजपति गांव निवासी कृष्णदेव शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की मौत हो गई । मृतक सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ बाढ के पानी में नहाने गया था ।
जिससे तेज धार की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। दो युवकों को पानी से सुरक्षित निकाल लिया गया। उसी में मृतक सोनू के करीबी दोस्त रघु राय के 20 वर्षीय पुत्र करण कुमार बेहोश हो गया था जिसका इलाज पीएचसी मुरौल में चल रही हैं । खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिली है। एन .डी.आर.एफ की टीम शव को खोज बिन में लग गई है। सीओ पवन झा ने बताया की शव को खोजने का प्रयास लगातार जारी है।