मौसम अलर्ट! बिहार के इन हिस्सों में अगले दो दिन में भारी बारिश के आसार
मौसम की गतिविधियां अगले 24 घंटे में बिहार और झारखंड के मौसम पर विशेष असर डालने वाली हैं। दरअसल बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर पिछले 48 घंटों में चक्रवाती हवा का क्षेत्र विकसित हुआ है जो कि फिलहाल गांगेय पश्चिम बंगाल व उसके आसपास एवं बांग्लादेश तक फैला हुआ है।
अगर यह अगले 24 घंटे में अपनी वर्तमान स्थिति से उत्तर दिशा की ओर शिफ्ट करता है तो बिहार के अनेक हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। लेकिन अगर यह मौजूदा स्थिति से उत्तर पश्चिम की ओर शिफ्ट करता है तो दक्षिण पूर्वी बिहार में मध्यम से भारी बारिश की स्थिति बन सकती है। उत्तर पश्चिम की ओर इसके शिफ्ट होने से इसका सबसे ज्यादा असर झारखंड और मध्यप्रदेश के मौसम पर दिखेगा।
दो महीने बाद बंगाल की खाड़ी में विकसित हुआ चक्रवातीय हवा का क्षेत्र
बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में अमूमन जून व जुलाई में दो से तीन बार ऐसी स्थिति आती है लेकिन इस सीजन में चक्रवाती हवा का क्षेत्र इस इलाके में नहीं बना। यही वजह रही कि बारिश का प्रभाव मध्यप्रदेश की ओर न होकर बिहार और झारखंड में विशेष रूप से रहा। अब जब ऐसी स्थिति दो महीने बाद बनी है तो अगले 24 घंटे तक इसके मूवमेंट पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके बाद ही वर्षा की मात्रा और बादलों के बरसने के सटीक स्थान का पूर्वानुमान किया जा सकेगा।
तेजी से चढ़ रहा पारा
इधर बिहार के कई शहरों का पारा तेजी से ऊपर चढ़ा है। पटना का अधिकतम पारा 35.4 , गया का 34.5 , भागलपुर का 37.2 और पूर्णिया का 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पटना, भागलपुर और पूर्णिया में लोग पसीने से तर बतर रहे। फिलहाल मानसून की अक्षीय रेखा गया से गुजर रही है ऐसे में चारों प्रमुख शहरों में आंशिक बारिश का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
परबत्ता में 60 मिमी, धेगराघाट में 30मिमी, बिहपुर में 30 मिमी, कुर्सेला में 20 मिमी और श्रीपालपुर में 20मिमी बारिश हुई।
input-Hindustan