ढोली कॉलेज के पास बूढ़ी गंडक नदी के बांध में रिसाव, ग्रामीणों में मचा हड़कम्प
मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत मुरौल प्रखण्ड क्षेत्र के ढोली स्थित तिरहुत कृषि महाविद्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित बांध से पानी की हल्की रिसाव देखकर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया हैं ।
जानकारी मिलते ही सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद बांध से हो रहे रिसाव को बंद करने में सफलता हांसिल की है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे रिसाव शुरू हुआ था जिसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद रिसाव बंद कर दिया है । हलाकि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया है ।