सकरा प्रखंड अंतर्गत सिहो से बरियारपुर मुख्य सड़क में भरतीपुर पंचायत पटशामा अवाग्मन बंद हो गया था,
जिसे युवा समाज सेवी सह भरतीपुर पंचायत के मुखिया भावी उम्मीदवारश्री अमरजीत सिंह उर्फ लालु सिंह (बुलन्द ईट उधोग) जी के द्वारा अपने नीजी राशि से बनवाया जा रहा है
NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।