समाजसेवी सह मुखिया उम्मीदवार ने शुरू करायी पुल निर्माण कार्य
सकरा-कहते है कि कुछ भी नही है मुश्किल अगर ठान लिजिए ।यह कहावत चरितार्थ कर दिखाया शनिवार को सकरा प्रखंड के भरथीपुर पंचायत के समाजसेवी सह मुखिया भावी उम्मीदवार अमरजीत सिंह उर्फ लालू ने ।
सिहो से बरियारपुर मुख्य मार्ग में पटशामा गांव स्थित पूर्व में बनी पुल पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया था ,जिससे आगमन बाधित हो गया था
उन्होने पंचायत वासियो के कठिनाईयो का ख्याल करते हुए
पुल का निर्माण कार्य अपने निजी राशि से शुरू करा दिया है।