ईद उल अजहा कल, तीन दिन चलेगा कुर्बानी का सिलसिला
ईद उल अजहा यानी बकरीद शनिवार को मनाई जाएगी। शनिवार से शुरू कुर्बानी का सिलसिला तीन दिन तक चलेगा। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं।
मवेशियों की खरीदो-फरोख्त में भी शुक्रवार को तेजी दिखाई दी। ईद उल अजहा अरबी कैलेंडर के आखिरी महीने जिल हिज्जा की दस तारीख को मनाई जाती है। इस मौके पर जानवरों की कुर्बानी की जाती है, जो हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है। बिशनपुर बघनगरी रज़ा जामा मस्जिद के इमाम मो.नियाज अहमद और सेक्रेट्री मो रहमत अली ने बताया कि जिस शख्स के पास साढ़े 52 तोला चांदी और साढ़े 7 तोला सोना हो या इस मिकदार का तिजारती माल या पैसा हो तो उस पर कुर्बानी वाजिब है। कुर्बानी पर्दे में करें, किसी की भावना को ठेस न पहुंचाएं और न ही कुर्बानी की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करें। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
रिपोर्टर🖊️@गुलाम गौश