कोरोना की चपेट में आए लालू यादव के समधी चंद्रिका राय, एम्स में हुए एडमिट…
पटना : राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें पटना के ऐम्स में भर्ती करवाया गया है। चंद्रिका राय की तबीयत बिगड़ने के बाद उनका सैंपल लिया गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने दी है।
तेज और ऐश्वर्या का चल रहा कोर्ट में मुकदमा
गौरतलब है कि विधायक चंद्रिका राय ने अपनी बेटी ऐश्वर्या की शादी लालू के बड़े तेज प्रताप से की है। दोनों शादी के छह महीने बाद ही अलग रह रहे हैं। दोनों के तलाक का मुकदमा बिहार की एक कोर्ट मे चल रहा है। पिछले साल ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी पर घर से टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से वे अपने मायके में रह रही हैं।
लालू परिवार ने नहीं दी प्रतिकिया, आरजेडी भी चुप
चंद्रिका राय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब तक लालू के परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं पार्टी ने इसको लेकर अब तक चुप्पी साध रखी है। को लेकर लालू परिवार की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आरजेडी ने भी चुप्पी साध रखी है।