वैशाली:हाजीपुर में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार चार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
बिहार के वैशाली जिले में बेखौफ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। दो बाइक पर आए चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान दिघी खुर्द निवासी मुकेश राय के रूप में हुई है।
प्रॉपर्टी डीलर मुकेश शुक्रवार सुबह किसी काम से घर से बाहर निकला था। घर से थोड़ी ही दूर पर अपराधियों ने उन्हें एक के बाद एक पांच गोली मारी। स्थानीय लोग उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले।
सदर एसडीपीओ राघव दयाल का कहना है कि पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि मुकेश जमीन का कारोबार करता था। जमीन विवाद में किसी से दुश्मनी की आशंका है। परिजन अभी कुछ नहीं कह पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
input-Bhaskar