सकरा में सडक़ दुर्घटना मे घायल युवक की आठ दिनो के बाद मौत..
सकरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के सिहो हाट के समीप आठ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना मे घायल यूवक की मौत पटना मे शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गयी ।शव को पोस्टमार्टम के बाद गॉव लाया गया ।मृतक गोपालपुर बघनगरी गांव निवासी राम कुमार मिश्रा का 23 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार उर्फ गुलशन है ।
बताते चले कि बीते 23 जुलाई को सिहो हाट के पास ऑटो व बाइक आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।घायलों की सकरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर बघनगरी गांव निवासी राम कुमार मिश्रा के 23 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार (गुलशन), सकल देव ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार , अक्षयबल ठाकुर के 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ शक्तिमान के रूप में हुई थी ।मौके पर सकरा पुलिस पहुचकर घायल तीनो युवकों को सकरा रेफ़रल अस्प्ताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए तीनो घायलों को शहर में रेफर कर दिया। तीनो का इलाज पटना मे चल रहा था जहॉ गुरुवार की देर रात को इलाज के दौरान सत्यम कुमार उर्फ गुलशन की मौत हो गयी है
———-