National

बिजली का काम करने गए मजदूर की जींस में जा घुसा जहरीला सांप, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Share

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में बिजली का काम करने गए एक मजदूर के कपड़े में सांप घुस गया, जिसकी वजह से मजदूर 7 घंटे तक वहां स्थित बिजली का खंभा पकड़कर खड़ा रहा. बताया जा रहा है कि लवलेश कुमार नाम का मजदूर सिकंदरपुर गांव में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर अपने कुछ साथी मजदूरों के साथ बिजली का काम करने के लिए गया था.

शाम को काम खत्म करने के बाद लवलेश ने अपने साथियों के साथ खाना बनाया और खाकर आंगनवाड़ी केंद्र पर ही सो गया था. रात को सोने के दौरान एक जहरीला सांप लवलेश की शर्ट में घुस गया और अंदर ही अंदर होते हुए जींस में जाकर बैठ गया. सांप की इन हरकतों को देखकर लवलेश काफी घबरा गया था और रात के 12 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक आंगनवाड़ी का एक खंभा पकड़कर ही खड़ा रहा ताकि किसी तरह की कोई हलचल होने पर वह काट न ले.

सुबह होने पर गांव के लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी गई. मजदूर की जींस में सांप घुसने की खबर मिलते ही वहां गांव वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. गांव वालों ने मजदूर के कपड़े में घुसे सांप को बाहर निकालने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र पर ही एक सपेरे को बुला लाए. कड़ी मशक्कत के बाद सपेरा लवलेश की जींस में घुसे सांप को बाहर निकालने में सफल रहा. लवलेश के लिए रात 12 बजे से सुबह के 7 बजे तक के 7 घंटे काफी डरावने थे. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि लवलेश के 7 घंटे तक खड़े रहने की वजह से सांप ने उसे नहीं काटा और वह बच गया!


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!