सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

Share

पटना : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़ आ गया है। दरअसल सुशांत के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने में बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। रिया पर प्यार में सुशांत को फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को पटना के राजीव नगर थाने में पांच पन्ने का एफआईआर दर्ज हुआ है। इस मुकदमें में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पांच पन्ने में एफआईआर दर्ज कराई है। सुशान्त सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर में रिया चक्रवर्ती पर प्यार के जाल में फंसाकर सुशान्त से पैसे ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकासने का आरोप लगाया है।

एसएसपी उपेंद्र शर्मा के आदेश पर राजीव नगर के थाना प्रभारी को इस केस का आईओ बनाया गया है। पटना से चार पुलिस वालों की टीम मुंबई गई है। मुकदमा में आईपीसी की 406, 420, 341,323,342 धाराएं लगाई हैं। सुशांत के पिता ने लाचारी जताते हुए कहा है कि वह बीमार रहते हैं इसलिए इस मामले में मुकदमा लड़ने के लिए मुंबई नहीं जा सकते हैं। इसलिए पटना में ही केस दर्ज किया गया है। पटना के एसएसपी ने कहा कि यह विशेष परिस्थिति में दर्ज कराया गया है। इसके एफआईआर को क्लासिफाइड श्रेणी में रखा गया है और कोर्ट में भेज दिया गया है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!