शख्स ने लिखा, काश आप कोरोना से मर जाते… अमिताभ बच्चन ने दिया यह करारा जवाब..
मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। बिग बी की सेहत में सुधार हो रहा है और उन्होंने इस बात की जानकारी देशभर में फैले अपने फैंस को दी, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें अमिताभ बच्चन की सुधरती सेहत चुभ रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक ट्रोलर ने अमिताभ बच्चन के लिए नफरत भरा मैसेज भेजा है।
ट्रोलर ने सोशल मीडिया पर अमिताभ के लिए मैसेज लिखा कि काश आपकी कोरोना से मौत हो जाती। इस मैसेज का जवाब बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए दिया है। उन्होंने अपने ब्लॉक पर ट्रोलर के लिए एक खत लिखा और उसे जवाब दिया।
अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘वे मुझे बताते हुए लिखते हैं… काश आपका कोरोना से निधन हो जाता।’ अगर एक्टर की मौत हो जाती है तो वह क्या खो देगा। उन्होंने लिखा, ‘हे मिस्टर अज्ञात.. आप अपने पिता का नाम भी नहीं लिखते हैं, .. क्योंकि आप नहीं जानते कि आपका पिता कौन है… केवल दो चीजें हैं, जो हो सकती हैं .. या तो मैं मर जाऊंगा या मैं जीवित रहूंगा .. अगर मैं मरता हूं तो तुम एक सेलिब्रिटी पर भड़ास निकालने और उन्हें कोसने का काम आगे नहीं कर पाओगे। आपके लिखे हुए को नोटिस करने वाला कोई नहीं होगा।’
बिग बी ने आगे लिखा, ‘अगर भगवान की दया से मैं जिंदा बच गया तो तुम केवल मेरा ही नहीं, बल्कि मेरे नौ करोड़ से ज्यदा फॉलोवर्स का गुस्सा झेलोगे। मुझे उन्हें अभी यह बताना है और अगर मैं बच गया तो बताऊंगा। मेरे फैन्स पूरी दुनिया में हैं। पश्चिम से लेकर पूर्व तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक, हर जगह हैं।
आराध्या ने दादा से कहा ‘‘आप जल्द ही घर लौट आएंगे”
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि जब उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन को कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली तो उनके आंसू छलक आए। कोविड-19 से पीड़ित ऐश्वर्या और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या को 17 जुलाई को नानावती अस्पताल के पृथक वास में भेजा गया था। सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक 11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे। वे अब भी अस्पताल में ही हैं। अमिताभ ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर एक पोस्ट में लिखा कि जब आराध्या ने उनसे कहा कि आप ”जल्द ही घर लौट आएंगे, तो वह भावुक हो गए।” अमिताभ ने लिखा, ”प्यारी बच्ची और बहूरानी …. और आंसू छलक गए …. नन्हीं बिटिया लिपट कर बोली कि आप रोइये मत …. आप जल्द ही घर लौट आएंगे। उसने मुझे भरोसा दिया है…मुझे उसकी बात पर यकीन है।