केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सांसद पुत्र चिराग को एके47 से भून डालने की धमकी, शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड पार्षद पर FIR
पटनाः केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व उनके बेटे व लोजपा अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान को एके 47 से भून डालने की धमकी दिये जाने की वीडियो सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है.
यह धमकी बिहार के शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद संजय यादव ने दी है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद शेखपुरा जिला के लोजपा अध्यक्ष इमाम गजाली ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में शेखपुरा नगर परिषद वार्ड 10 के पार्षद संजय यादव के द्वारा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके चिराग पासवान पुत्र को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं. साथ ही एके 47 से भून देने की बात कही गई है.
वार्ड पार्षद कह रहा है कि हर आदमी को राशन कार्ड देना राम विलास पासवान का काम है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वह उन्हें एके 47 से उड़ा देगा. चिराग पासवान को भी उड़ा देगा. इस संबंध में लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने बताया कि रामविलास पासवान तथा उनके बेटे व पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर इस तरह की अशोभनीय भाषा का प्रयोग बेहद आपत्तिजनक है.
वीडियो शेखपुरा के वार्ड 10 के पार्षद संजय यादव का है. वीडियो में वह एके 47 से गोली मारने की बात कर रहा है. उसकी बातों से साफ लग रहा है कि वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. जो एके 47 गायब हुआ था, उस मामले में भी संजय यादव की संलिप्तता हो सकती है. इमाम गजाली ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है.
input-Lokmat