दबंगों ने श्मशान में अंतिम संस्कार करने से दलित परिवार को रोका, चिता से हटानी पड़ी महिला की लाश
आगरा : उत्तर प्रदेश आगरा में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। घटना अछनेरा तहसील के रायभा गांव की है। यहां उची जाति के लोगों ने एक दलित महिला का शव के अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। इतना सब कुछ हो जाने के बाद पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा सका। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के करीब एक हफ्ते बाद पुलिस वायरल वीडियो के सामने आने से हरकत में आई है। आगरा के एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ को सौंपी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल बीते 20 जुलाई को बीमारी की वजह से महिला की मौत हो गई थी। उसका अंतिम संस्कार हुआ भी नहीं था कि गांव के कुछ दबंग लोग आए और पीड़ित परिवार को महिला के अंतिम संस्कार से रोक दिया। दबंगों ने वहां पहुंचकर शव को चिता से उठाने को कहा। वे कहने लगे कि श्मशान घाट उनका है, दलित यहां अंतिम संस्कार नहीं कर सकते। बात का आश्वासन जरूर दिया कि आगे नट समाज के लिए अलग से श्मशान के लिए जगह दी जाएगी। इसके बाद मृतक महिला के परिवारवालों ने किसी अन्य श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया।
श्मशान की जमीन को लेकर है विवाद
मिली जानकारी के अनुसार इस गांव में नट जाति के लोग रहते हैं। काफी समय से श्मशान की जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से उनका विवाद है। जब भी नट समाज में किसी की मौत होती है तो अंतिम संस्कार पर विवाद होता है।
आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि, इस प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद सीओ अछनेरा को जांच सौंपी गई है। इसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।