पटना-मुजफ्फरपुर में 5-5 सौ बेड के कोरोना अस्पताल बनाएगी सेना, डीआरडीओ की टीम ने किया स्थलों का निरीक्षण
भारतीय सेना, बिहार के कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल बनाएगी। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने इसके वास्ते रविवार को पटना और मुजफ्फरपुर में जगह देखी। फौरी जरूरत के हिसाब से यही माना गया है कि ये अस्पताल कैम्प या मेकशिफ्ट अस्पताल होंगे, जिसमें इलाज की तमाम जरूरी सुविधाएं होंगी। सेना, आपात स्थिति में ऐसे अस्पताल तुरंत बना देती है। संभव है कि दोनों जगह बनने वाले ये अस्पताल 500-500 बेड के हों।
पटना जिला प्रशासन ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की टीम को अस्पताल की जगह के रूप में वेटनरी ग्राउंड, ईएसआई (बिहटा) और आर्मी कैंटोनमेंट एरिया दिखाया। टीम ने मुजफ्फरपुर में चक्कर मैदान, एमआईटी परिसर, पताही एयरपोर्ट तथा झपहा के सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण किया। दोनों जिलों के वरीय अधिकारियों के अनुसार हमने उन्हें जगह दिखा दी है।
इसके तय होते ही अस्पताल के बनने की बात कही गई और यह भी यह अधिकतम 15 दिन में बन जाएगा। इसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी। सूत्रों के मुताबिक 500 बेड के इस अस्पताल में 150 बेड वेंटिलेटर से युक्त होंगे। यह पूरी तरह कोरोना के लिए डेडिकेटेड अस्पताल होगा। आगे के दिनों में दूसरे जिलों में भी ऐसा हो सकता है।
input-Bhaskar