खेत में ‘बेटियों’ का हाल देखकर भावुक हुए सोनू सूद, कहा- सुबह तक बैल पहुंच जाएंगे
चित्तुर/मुंबई : फिल्म उद्योग जगत में बहुत से हीरो हैं। मगर कोरोना और लॉकडाउन के दौरान गरीबों की जिंदगी में एक मात्र हीरो दिखाई दिया। वह हीरो हैं सोनू सूद। सोनू सूद लॉकडाउन के समय अनेक प्रवासी मजदूरों की मुश्किलों को देखकर विचलित हुए और सहायता करने के लिए आगे आये।
इसी क्रम में सोनू सूद अब चित्तूर जिले के मदनपल्ली निवासी एक किसान की मदद करने के लिए आगे आये हैं। पिता की मदद के लिए खेतों में बैल बनकर हल चलाने वाली दो बेटियों का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को देखकर सोनू सूद काफी भावुक हुए।
This family doesn’t deserve a pair of ox 🐂..
They deserve a Tractor.
So sending you one.
By evening a tractor will be ploughing your fields 🙏
Stay blessed ❣️🇮🇳 @Karan_Gilhotra #sonalikatractors https://t.co/oWAbJIB1jD— sonu sood (@SonuSood) July 26, 2020
सोनू ने अपने ट्वीट पोस्ट लिखा है-“कल सुबह तक उस परिवार में दो बैल पहुंच जाएंगे।” इसके बाद सोनू ने एक और ट्वीट पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा है-“केवल बैल जोड़ी ही नहीं… एक ट्रैक्टर भी सोमवार शाम तक उनके खेत में रहेगी। इसके बाद किसान की दोनों बेटियां खेत में नहीं बल्कि अच्छी पढ़ाई कर सकती हैं।”
आपको बता दें कि खरीफ सीजन में इस किसान के पास खेत में हल जोतने के लिए बैल नहीं होने के कारण दो बेटियों से हल चला रहा था। किसान की दो बेटियों के हल जोतने, बाप उस हल को पकड़ते चलाने और उनकी मां के बीज बोने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ।
इस वीडियो को देखकर सोनू सूद विचलित हुए। केवल विचलित ही नहीं हुए, बल्कि मैं आपकी मदद करने के लिए तैयार हूं, कहते हुए सामने आये और सच्चे हीरो बन गये हैं।