Patna: कोरोना पॉजिटिव युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, घर में ही आइसोलेट रहकर करा रहा था इलाज
बिहार के पटना सिटी इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, 16 जुलाई को 35 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद घर में ही आइसोलेट रहकर वो कोरोना का इलाज करवा रहा था। माना जा रहा कि मानसिक तौर पर हताशा में उसने ये कदम उठाया। मोहल्ले के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके मौके पर पहुंची पुलिस टीम आगे कार्रवाई में जुटी हुई है।
35 वर्षीय शख्स फांसी लगाकर दी जान
बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक सूबे में 33 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। कोरोना संकट के बीच आत्महत्या की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। एक दिन पहले ही पटना एम्स की इमारत से कोविड-19 संक्रमित एक मरीज ने कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसी बीच पटना सिटी से एक और कोरोना मरीज के आत्महत्या की जानकारी सामने आई है।
Bihar: A 35-year-old #COVID19 positive man in home-isolation dies by suicide in Patna City's Malsalami Police Station limits.
— ANI (@ANI) July 25, 2020
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर में था आइसोलेट
सुसाइड का मामला मालसलामी थाने के तथागत नगर का है। 35 वर्षीय एक युवक कोरोना वायरस के संक्रमित था। वह घर पर ही आइसोलेशन में रहकर इस महामारी का इलाज करा रहा था। इसी दौरान शनिवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने ये कदम क्यों उठाया ये साफ तौर से सामने नहीं आया है। हालांकि, कहा ये जा रहा कि वो बीमारी की वजह से मानसिक तौर पर बेहद हताश हो गया था।
16 जुलाई को कोरोना टेस्ट आया था पॉजिटिव
कोरोना संक्रमित युवक के आत्महत्या की सूचना जैसे ही मोहल्ले के लोगों को हुई उन्होंने तुरंत ही मामला की जानकारी पुलिस को दी। तुरंत ही मालसलामी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस टीम आगे कार्रवाई की में जुट गई है।
Input-NBT