सकरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता गैस एजेंसी लूट कांड का किया खुलासा, चार आरोपी को किया गिरफ्तार
मुज़फ़्फ़रपुर – जिले के सकरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बघनगरी पंचायत के मथुरापुर मुकुंद गांव के समीप गैस एजेंसी लूट मामले में सकरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में सकरा पुलिस ने मामले को उद्भेदन करते हुए पत्रकारों को बताया कि इस मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है
गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य रूप से सरैया गांव निवासी कुणाल कुमार, पवन कुमार, रौशन कुमार (आनंदी),और पवन राय शामिल हैं। जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि मथुरापुर गांव स्थित बुधवार को इन अपराधियों ने नीतू इंडेन गैस एजेंसी में तोड़फोड़ कर लूट लिया था । मौके से 1 लाख 90 हजार रुपए के साथ एक लैपटॉप गाड़ी की चाबी तथा मोबाईल लेकर अपराधी भाग गए थे। जिस बात की जानकारी तत्काल सकरा पुलिस को दी गई थी।
वहीं, तत्काल हरकत में आई सकरा पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें थाना प्रभारी रामनाथ के अथक प्रयास के बाद यह सफलता हासिल हो सकी है।
एएसपी अमितेश कुमार ने एक टीम बनाई जिस टीम ने 48 घंटे के अंदर यह सफलता हासिल कर पुलिस कामयाबी का परचम लहरा दिया। जिस बात की चर्चा चारों ओर हो रही है। इस लूट में शामिल चार लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है