सकरा के गोपालपुर बघनगरी के कई घरो में घुसा पानी, ग्रामीणों ने काटी सड़क, परिचालन हुआ बाधित
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बघनगरी पंचायत के बघनगरी गांव में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा का पानी ज्योहि घर में घुसने लगा तो ग्रामीणों ने सड़क पथ काटकर यातायात बाधित कर दिया तथा पानी का बहाव शुरू करा दिया ।
ग्रामीणों का आरोप है कि एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया गया था ठेकेदार ने सड़क पर पुल का निर्माण नहीं कराया जबकि पूर्व से उक्त सड़क पर पुलिया था। पुलिया के नहीं होने के कारण पानी का जमावड़ा हो रहा है ।
काफी वर्षा के कारण पानी जगदीशपुर बघनगरी पंचायत के गोपालपुर बघनगरी गांव के कई घरों में घुसना शुरू हो गया है । थक हार कर ग्रामीणों ने पानी को निकालने तथा खुद को सुरक्षित करने के लिए सड़क काट दी जिससे परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। जिससे लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है