सकरा में तालाब मे डूबने से युवक की मौत, मचा कोहराम
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के डिहूली इश्हाक पंचायत के डिहूली गॉव मे तालाब मे डूबने से यूवक की मौत हो गयी है ।बताया जाता है कि वह अपने दोस्तो के साथ बकरी चरा रहा था कि इसी बीच उसका पैर फिसल जाने के कारण तालाब मे गिर गया. जिससे उसकी मौत पानी मे डूबने के कारण हो गयी है।
मृतक मोहम्मद गुफरान के 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद महताब बताया जा रहा है। ग्रामीणो ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।पंचायत की मुखिया सोना देवी व पूर्व प्रमुख अनील राम मौके पर पहूच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मुखिया सोना देवी ने बताया कि मृतक के परिजन को चार लाख आपदा की राशी मिलेगी।कबीर अंत्योष्ठि के तहत तीन हजार रूपया दी गयी है।