सकरा में मास्क व साबुन का किया गया वितरण
सकरा प्रखंड के डिहुली इश्हाक पंचायत में कोरोना से बचाव के लिए शुक्रवार को सकरा के पूर्व प्रमुख सह जदयू राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार राम ने मास्क और साबुन का वितरण किया।
अनिल कुमार राम ने बताया कि 1500 सौ मास्क और साबुन का वितरण किया गया है। मास्क और साबुन वितरण का कार्य आगे भी चलाने की बात कही। वितरण में मो. गुलरेज अयुब, रंजीत पासवान, मो. रिजवान आदि लोग उपस्थित थे ।