सकरा में बांध के ऊपर से बह रहा कदाने नदी का पानी, फसल पूरी तरह बर्बाद, जन जीवन अस्त व्यस्त
सकरा प्रखंड स्थित कदाने नदी का पानी जोगनी गंगा और जोगनी जागा गांव में बांध के ऊपर से होकर बह रहा है। पहले से बारिश के पानी से घिरे लोगों के घरों में अब नदी का पानी घुस रहा है।
सैकडों लोगों के घरों में चार फीट पानी घुस गया है। लोग सुरक्षित जगह की तलाश में जुट गई हैं। बरियारपुर से सोनवर्षा सड़क पर कमर भर पानी से लबालब है। सड़क पर तेज गति से पानी चलने के कारण आवागमन बंद हो गया है।
बेरूआडीह पंचायत के पूर्व उप मुखिया सुदामा ठाकुर, कांग्रेस नेता हरिनंद ठाकुर, ने बताया कि बारिश और कदाने नदी के पानी ने दो सौ से ऊपर महादलितों और दलित परिवारों को बेघर कर दिया है. जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है साथ ही सैंकड़ो एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गया हैं ।
अब पैगम्बरपुर, भरबारी, गनियारी आदि गांव में बांध के ऊपर से पानी बह रहा है। सकरा सीओ पंकज कुमार ने बताया कि कदाने नदी बांध के ऊपर से पानी बाहर निकलने की जानकारी मिली है। क्षतिग्रसत बांध की मरम्मत करायी जाएगी।