Bihar

सकरा में बांध के ऊपर से बह रहा कदाने नदी का पानी, फसल पूरी तरह बर्बाद, जन जीवन अस्त व्यस्त

Share

सकरा प्रखंड स्थित कदाने नदी का पानी जोगनी गंगा और जोगनी जागा गांव में बांध के ऊपर से होकर बह रहा है। पहले से बारिश के पानी से घिरे लोगों के घरों में अब नदी का पानी घुस रहा है।

सैकडों लोगों के घरों में चार फीट पानी घुस गया है। लोग सुरक्षित जगह की तलाश में जुट गई हैं। बरियारपुर से सोनवर्षा सड़क पर कमर भर पानी से लबालब है। सड़क पर तेज गति से पानी चलने के कारण आवागमन बंद हो गया है।

बेरूआडीह पंचायत के पूर्व उप मुखिया सुदामा ठाकुर, कांग्रेस नेता हरिनंद ठाकुर, ने बताया कि बारिश और कदाने नदी के पानी ने दो सौ से ऊपर महादलितों और दलित परिवारों को बेघर कर दिया है. जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है साथ ही सैंकड़ो एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गया हैं ।

अब पैगम्बरपुर, भरबारी, गनियारी आदि गांव में बांध के ऊपर से पानी बह रहा है। सकरा सीओ पंकज कुमार ने बताया कि कदाने नदी बांध के ऊपर से पानी बाहर निकलने की जानकारी मिली है। क्षतिग्रसत बांध की मरम्मत करायी जाएगी।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!