BiharTop News

बिहार में बाढ़ का कहरः दरभंगा और समस्तीपुर के बीच रेल सेवाएं की गईं बंद, 10 जिले हैं प्रभावित

Share

पटनाः बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिसके चलते हजारों लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान शुक्रवार को दरभंगा और समस्तीपुर के बीच की रेल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। यह जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है। दरअसल, प्रदेश के बाढ़ से प्रभावित 10 जिलों में सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण एवं खगडिया शामिल हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन दस जिलों के 64 प्रखंडों के 426 पंचायतों की 636311 आबादी बाढ़ से प्रभावित है जहां से हटाए गए 13877 लोग 28 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर में, कमला बलान मधुबनी में, लालबकिया पूर्वी चंपारण में, पुनपुन पटना में, अधवारा सीतामढ़ी में, खिरोई दरभंगा में और महानंदा पूर्णिया में तथा घाघरा सिवान में खतरे के निशान से उपर बह रही है।

 

जल संसाधन विभाग के अनुसार सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध सुरक्षित हैं। बिहार में बाढ़ के खतरे के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 21 टीमों को राज्य के विभिन्न संवेदनशील जिलों में तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की इन 21 टीमों से गोपालगंज और पटना जिले में 03-03 टीमें, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सारण, दरभंगा तथा सुपौल जिले में 02-02 टीमें एवं कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधुबनी तथा मुजफ्फरपुर जिले में 01-01 टीम बाढ़ आपदा से निपटने के लिए तैनात की गई हैं।

मंत्री प्रमोद कुमार ने किया चंपारण का दौरा
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने डिप्टी कलेक्टर मेघा कश्यप और स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों के साथ पूर्वी चंपारण में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा है कि बाढ़ प्रभावित लोगों के भोजन और आश्रय की व्यवस्था किए जाने के साथ सभी प्रभावित लोगों को 6,000 रुपये की नकद सहायता मिलेगी।

बाढ़ की स्थिति में जल्द सुधार होने की संभावना
उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में स्थिति में सुधार होने की संभावना है क्योंकि पड़ोसी जिला पश्चिम चंपारण स्थित वाल्मीकिनगर बैराज से जलस्राव में कमी आई है और केसरिया एवं संग्रामपुर में तटबंधों में दरारें की अभियंताओं द्वारा मरम्मत की गई है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!