सकरा में ऑटो व बाइक की टक्कर में तीन घायल, हालत गंभीर

Share

 

सकरा | थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे के सिहो हाट के पास गुरुवार की रात ऑटो व बाइक आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की सकरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर बघनगरी गांव निवासी राम कुमार मिश्रा के 23 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार (गुलशन), सकल देव ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार , अक्षयबल ठाकुर के 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ शक्तिमान के रूप में हुई हैं


मौके पर सकरा पुलिस पहुचकर घायल तीनो युवकों को सकरा रेफ़रल अस्प्ताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए तीनो घायलों को शहर में रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि
तीनो युवक बाइक पर सवार होकर अपने गांव से शहर की ओर जा रहा था . इसी क्रम में सिहो हाट के निकट सामने से आ रही एक ऑटो से बाइक की टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक सवार तीनो गंभीर रूप से घायल हो गया।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!