सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा आज होगी रिलीज, जानिए कब, कहां कैस FREE में देख पाएंगे फिल्म-जानिए कुछ खास बातें
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 1 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। एक्टर की आखिरी फिल्म दिल बेचारा आज रिलीज होने जा रही है। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस, फैमिली और फिल्म की कास्ट सभी के लिए ये एक इमोशनल पल है। आज शाम 7.30 बजे से इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर पेश किया जाएगा।
शांत सिंह राजपूत और संजना संघी की फिल्म ‘Dil Bechara’इस साल की मोस्ट मचअवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है। दिल बेचारा का ट्रेलर 6 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। जिसके बाद इस ट्रेलर को करोड़ों लोगों ने देखा और ये सुशांत की आई अब तक की सभी फिल्मों में से सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया।
कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म को देखरने का इंतजार फैंस का आज खत्म हो जाएगा। दिल बेचारा को आज यानी 24 जुलाई शाम 7.30 बजे से Disney+ Hotstar पर देख पाएंगे। हॉटस्टार ने फैंस की भावनाओं के मद्देनजर इस फिल्म को फ्री कर दिया है। जिसका मतलब ये हुआ कि यदि दर्शक हॉटस्टार के प्रीमियम मेंबर्स नहीं हैं तब भी वो इसे देख सकेंगे।
बदला गया नाम
इस फिल्म का नाम पहले किजी और मैनी था। किजी और मैनी फिल्म में सुशांत और संजना के किरदारों के नाम हैं। लेकिन फिर ए आर रहमान ने फिल्म को एक शानदार गाना दिया जिसका नाम था दिल बेचारा।फैंस को ये काफी पसंद भी आया है।
टूटे म्यूजिक रिकॉर्ड 22 तारीख को ए आर रहमान के साथ मिलकर फिल्म की म्यूज़िक टीम ने सुशांत को एक म्यूज़िकल ट्रिब्यूट दिया। इस वीडियो ने अब तक यूट्यूब पर लगभग 8 घंटों में 1.5 मिलियन व्यूज़ पार कर लिए हैं।
दो साल में बनीं दिल बेचारा
ये फिल्म दो साल से बन रही थी। फिल्म पिछले साल नवंबर 2019 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन का ढेर सारा काम बचा होने के कारण फिल्म पोस्टपोन कर दी गई।
नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए भी उपलब्ध रहेगी फिल्म
मालूम हो, सुशांत की इस फिल्म सभी सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध रहेगी। डिज़्नी प्लस ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी। बता दें, 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में कथित तौर पर पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था। ‘काई पो छे’, ‘एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे। वहीं, सुशांत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। मामले की जांच जारी है।