मूसलाधार बारिश से उफान पर कदाने नदी, पास के गांवों पर बाढ़ का खतरा, दहशत में लोग
सकरा प्रखंड अंतर्गत बेरुआ डीह पंचायत के कदाने नदी पूरे उफान पर आ चुकी है। कई जगहों पर नदी का जलस्तर बांध के ऊपर आ जाने से दर्जनों गांव के लोग दहशत में है ।
ग्रामीण रात भर रतजगा कर रहे हैं
कांग्रेस नेता हरिनंदन ठाकुर ने बताया कि बांध का कई सालों से मरम्मत नही होने के कारण जर्जर हो गया है जिससे बांध कई जगहों पर रिसाव शुरू हो गया हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि मूसलाधार बारिश के पानी से दलित और महादलितों के घर पहले ही डूब चुके हैं जिससे लोगो की रात की नींद हराम हो गई हैं ।