सकरा में हथियार से लैस अपराधियों ने गैस ऐजेंसी से की लूट, जांच में जुटी पुलिस
सकरा पुलिस अपराध की एक गुत्थी को सुलझा भी नहीं पाती है कि दूसरी घटना सामने आ जाती है।
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर बघनगरी पंचायत के मथुरापुर गांव में बुधवार को तीन बाइक सवार छः अपराधियों ने हथियार के बल पर नीतू इंडेन ग्रामीण गैस गोदाम से 1 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए और आसानी से भाग निकले।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 6 की संख्या में अपराधियों ने पहले तो काउंटर में तोड़ फोड़ की और फिर हथियार दिखा कर लैपटॉप व कैश लेकर चलते बने।।
घटन की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर सकरा पुलिस व एएसपी अमितेश कुमार छानबीन में जुट गई