Bihar

मुसरीघरारी थाने के दो पुलिसकर्मी हुए संक्रमित, थाने को कर दिया गया सील

Share

 

समस्तीपुर :-  मुसरीघरारी थाना में पदस्थापित एक सहायक पुलिस अवर निरीक्षक एवं एक सिपाही के कोरोना संक्रमित होने के पश्चात सोमवार को मुसरीघरारी थाने को सील कर दिया गया है। वहीं संक्रमित पुलिस पदाधिकारी एवं सिपाही को इलाज के लिए समस्तीपुर भेजा गया है।

 

मुसरीघरारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि संदेह के आधार पर उक्त दोनों पुलिसकर्मियों को चार दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई थी। रविवार की शाम आयी जांच रिपोर्ट में उक्त दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इधर, पुलिसकर्मियों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए थाना परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। अब फोन पर ही आमजन की शिकायत सुनी जाएंगी। वहीं लिखित शिकायत भी लोग दर्ज करा सकेंगे। पुलिस के साथ बैठकर फरियाद सुनाने पर पाबंदी रहेगी। इधर, प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में कार्यरत एक एएनएम की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इससे कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!