मूसलाधार बारिश से सकरा थाना परिसर हुआ जलमग्न,सताने लगी सांप बिच्छु का डर
मुज़फ़्फ़रपुर के सकरा थाना परिसर में पानी घुसने के बाद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह बैठकर रात काटी है।।

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सकरा थाना परिसर में भी पानी घुस गया। हालांकि यह कोई नई समस्या नही है। प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में पुलिस
कर्मियों को यह दिक्कत झेलनी पड़ती है, पर काम के अलावा उनके दिक्कतों को कौन पूछ रहा है।
सकरा थाना परिसर से जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से पूरे थाना परिसर में पानी भर गया। इससे पुलिस कर्मीयो को साँप बिच्छू का डर सताने लगा है।।
वहीं किसी तरह रात जग कर गुजारने के बाद सुबह में पुलिसकर्मी ड्यूटी पर निकल पड़े। वहीं जिम्मेदारों ने भी पानी हटवाने की जहमत नही उठाई।
सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने कहा कि थाने परिसर में जल जमाव की स्थिति है। पानी बाहर निकलवाने की कोशिश की
जा रही है।