Bihar: कोरोना महामारी के बीच आसमान से बरसी मौंत, आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की गई जान
पटना:बिहार में कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर टूट गया। रविवार को राज्य के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने ने 16 लोगों की मौत हो गई। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि 19 जुलाई को हुई आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले पहले खबर थी कि बिजली गिरने से रविवार को 10 लोगों की मौत हो गई।
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में वज्रपात से हुई दस लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया। बिहार में रविवार को वज्रपात की चपेट में आकर पूर्णिया जिले में तीन, बेगूसराय में दो तथा पटना, सहरसा, पूर्वी चम्पारण, मधेपुरा एवं दरभंगा में एक—एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
16 people died in the state due to lightning strikes on 19th July: Bihar State Disaster Management Department https://t.co/fMztq8rzVK
— ANI (@ANI) July 20, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।