Bihar

Bihar: कोरोना महामारी के बीच आसमान से बरसी मौंत, आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की गई जान

Share

पटना:बिहार में कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर टूट गया। रविवार को राज्य के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने ने 16 लोगों की मौत हो गई। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि 19 जुलाई को हुई आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले पहले खबर थी कि बिजली गिरने से रविवार को 10 लोगों की मौत हो गई।

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में वज्रपात से हुई दस लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया। बिहार में रविवार को वज्रपात की चपेट में आकर पूर्णिया जिले में तीन, बेगूसराय में दो तथा पटना, सहरसा, पूर्वी चम्पारण, मधेपुरा एवं दरभंगा में एक—एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!