IAS टॉपर टीना डाबी ने बढ़ाया भारत का मान, इंटरनेशनल लेवल पर हुई पोस्टिंग

Share

भीलवाड़ा : 2016 की सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर आईएएस अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने देश के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल टीना को को ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (सीसीआई) के युवा नेताओं के लिए संचालन समिति की अवैतनिक सलाहकार नियुक्त किया है। नियुक्ति सत्र 2020 से 2023 के लिए है।

इस बात की जानकारी ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहायक निदेशक दीपांशा सिंघी ने दी है। वह इंडिया की ऐसी पहली आईएएस अधिकारी है, जिनका इस पोस्ट के लिए सिलेक्शन हुआ है। वह यूथ लीडरशिप कार्यक्रम के तहत हर साल होने वाले यूथ लीडरशिप, नेशन बिल्डिंग एंड थॉट लीडरशिप, बिजनेस की संभावनाएं, स्किल डवपलमेंट जैसे कार्यक्रमों के लिए सलाह देंगी।

डाबी के भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में हु ई थी प्रशंसा
भीलवाड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के कारण चर्चा में रहीं। टीना इन दिनों राजस्थान के भीलवाड़ा के एसडीएम पद पर तैनात हैं। डाबी की रणनीति और कड़े फैसले की बदौलत कोरोना जोन बने भीलवाड़ा ने वायरस के खिलाफ कामयाबी हासिल। एक दौर ऐसा भी था जब राजस्थान में सबसे अधिक कोरोना के मरीज भीलवाड़ा से मिल रहे थे। टीना ने रोजाना मीटिंग, फीडबैक और प्लानिंग से प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पा लिया। उन्होंने इस दौरान 24 घंटे ड्यूटी करते हुए लॉकडाउन में घर-घर राशन भी पहुंचाया था।

कौन हैं टीना डाबी
2016 की सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर आईएएस अधिकारी टीना डाबी राजस्थान की रहने वाली हैं। आईएएस बनने के बाद टीना ने हरियाणा कैडर ज्वॉइन किया था। 12वीं की पढ़ाई के बाद से ही उन्होंने ठान लिया था कि वे आईएएस बनकर देश की सेवा करेंगी। टीना अपनी मां को आदर्श मानती है। वहीं उनके पिता जशवंत डाबी भी सिविल सर्विस एग्जाम क्वालीफाई कर चुके हैं। टीना की एक बहन रिया भी है वो भी सिविल सर्विस ज्वाइन करना चाहती हैं।

आईएएस बनने के बाद की लव मैरिज
आईएएस बनते ही टीना ने कश्मीर के युवा यूपीएससी टॉपर अतहर आमिर खान से शादी की थी। मुस्लिम से शादी के कारण उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था, लोगों ने टीना को जान से मारने की धमकी और भद्दी गालियां तक दीं थीं।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!