सकरा में ऑपरेशन के नाम पर रुपये ठगी मामले को लेकर नर्सिंग होम में जमकर बवाल
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक से उत्तर याकूब चौक के समीप स्थित बाबा नर्सिंग होम में रविवार को यूट्रस के ऑपरेशन के नाम पर पैसा ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मामला के बाद अस्पताल में जमकर बवाल हुई ।इस संदर्भ में मरीज महिला ने सकरा थाना में लिखित आवेदन देकर नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है ।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रविवार की दोपहर बदुआ महिला संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रिंकू देवी सुस्ता गांव की महिला मरीज मीना देवी के मामलों को लेकर अस्पताल में पहुंची थी ।बताया जाता है कि चार दिन पूर्व मीना देवी के पेट में अचानक दर्द हुई थी दर्द को लेकर मीना देवी ने बाबा नर्सिंग होम मे संपर्क साधी जिसमें चिकित्सक व उनके कर्मियों ने जांच के नाम पर दस हजार रूपया जमा कराया उसके बाद यूट्रस का ऑपरेशन के नाम पर पच्चीस हजार रूपया जमा कराया ।मीना देवी का कहना है कि चिकित्सक व कर्मियों ने पच्चास हजार रूपया और लाने को कहा तथा नहीं लाने पर ऑपरेशन नहीं होने की बात कही ।महिला चिकित्सक का कहना है कि कई लोगों ने बताया कि उक्त अस्पताल के चिकित्सक फर्जी है इनके यहां दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है तथा यह दबंगई कर नर्सिंग होम का संचालन करते हैं ।नर्सिंग होम मानक के अनुरूप नहीं होने के बावजूद चल रहा है । महिला मरीज ने चिकित्सक से पैसे लौटाने की बात कहीं परंतु चिकित्सक ने वापस पैसा नहीं लौटाया । इसी बात को लेकर महिला नेत्री रिंकू देवी अस्पताल पहुंची तथा दलित के पैसा वापस करने की बात कही ।परंतु चिकित्सक व अस्पताल कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया तथा जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर मारपीट भी किया ।इतना ही नहीं उनके गले से सोने का चैन छीन ली ।पुलिस को दोनों ने इस संदर्भ में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । खबर लिखे जाने तक नर्सिंग होम के संचालक नर्सिंग होम पर उपस्थित नहीं थे । उधर रिंकू देवी का कहना है कि सकरा थाना क्षेत्र में दर्जनों नर्सिंग होम फर्जी चिकित्सकों के द्वारा चलाया जा रहा है वहीं नर्सिंग होम मानक के अनुरूप नहीं होने तथा उस में कार्यरत नर्स व कंपाउंडर और प्रशिक्षित होने के कारण मरीज मौत के गले में समा रहे हैं. नर्सिंग होम के संचालकों के द्वारा गरीब दलित महिलाओं को दिग्भ्रमित कर अवैध राशि की वसूली करते हैं तथा जानकारी न होने का फायदा उठाते हैं जांच के नाम पर अवैध राशि की उगाही करते हैं उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सकरा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध नर्सिंग होम को बंद कराया जाए नहीं बंद होने पर जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी ।