11 हजार का नंगा तार बीच बस्ती से ले जाने पर लगाई रोक
कल 17/07/2020को जो हमारे चैनेल द्वारा छापा गया न्यूज उसका हमारा चैनेल आज 18/07/2020 को खंडन करता है। बेरुआ डीह पंचायत के बेरुआ में हुए बिजली कार्य को इस लिए रोका गया था, क्युकी 11हजार का नंगा तार बीच बस्ती हो के बेरुआ स्कूल से पोखर तक ले जाया जा रहता था इसी बीच मुखिया पुत्र अनिल प्रशाद और सुनील प्रशाद अपने ग्रामीणों के साथ आके नंगा तार नहीं लेजाने के लिए रोक लगाए,और ग्रामीणों का डिमांड था कि बेरुआ स्कूल से पोखर तक जो बिलजली का तार ले जा रहे हैं उस तार को कोपर से लैस तार लेजाया जय ताकि जान माल के खतरों से बचा जा सकता है।कल जो हमारे द्वारा छापा गया न्यूज का हमारी टीम जब तहकीकात की तो पता चला कि बिजली सुपरवाजार को कोई बंधक नहीं बनाया गया था और नहीं मुखिया पुत्र के द्वारा कोई पैसा का डिमांड किया गया है, इस बात का हमारी चैनल पूर्ण जोड़ खंडन करता है।