मारकन व पिपरी में बनाया गया चेकिंग पॉइंट
मुजफ्फरपुर/ सकरा
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन की सफलता के लिए प्रखंड प्रशासन और सकरा पुलिस संयुक्त रूप से कार्यक्रम चला रही है।
लॉकडाउन की सफलता को लेकर व्यापक रूप से जांच अभियान चलाने के लिए मारकन चौक और पिपरी चौक पर चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है। बीडीओ ने गुरुवार को पत्र भेजकर सकरा थानाध्यक्ष से मारकन और पिपरी चौक पर चेकिंग पवाइंट का निर्माण प्रखंड नाजिर के उपस्थिति में कराने का अनुरोध किया है।