सकरा के लहोरना पुल के डायवर्सन पर चढ़ा पानी
सकरा में सबहा बरियारपुर मरीचा मुख्य मार्ग में ध्वस्त लहोरना पुल निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को पानी में बैठ कर लोगों ने धरना दिया। द विलेज केयर फाउंडेशन के चेयरमैन अनिल कुमार व सचिव रौशन कुमार के नेतृत्व में पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया।
वहीं आगे भी आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है। लहोरना पुल डायवर्सन के बारिश के पानी में डूबने से आवागमन बाधित होने से सकरा और वैशाली जिले का सीधा संपर्क टूट गया है। लोगों को कई गांवों की परिक्रमा कर एनएच 28 पर आना पड़ता है। फाउंडेशन के चेयरमैन अनिल कुमार सचिव रौशन कुमार आदि ने कहा कि तीन साल पहले लहोरना पुल बाढ के पानी से ध्वस्त हो गया था। तब बाधित आवागमन को चालू करने के लिए डायवर्सन का निर्माण किया गया जो काफी घटिया था। पुल निर्माण की स्वीकृति सरकार ने दिया। पुल निर्माण का काम शुरू किया गया और कुछ ही दिन बाद ठेकेदार काम बंद कर चला गया। दो साल से पुल निर्माण का काम बाधित है।