सीबीएसई रिजल्ट 2020: आज जारी होंगे सीबीएसई 10वीं के नतीजे, 4 Steps में चेक करें
cbse 10th result 2020 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर 4 स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
मंगलवर को सीबीएसई ने 15 जुलाई को 10वीं कक्षा के परिणाम जारी करने का ऐलान किया था। इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी थी। निशंक ने मंगलवार को ट्वीट किया- मेरे प्रिय बच्चों, अभिभावक और शिक्षकगण, सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा, मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अपना पर चेक कर सकेंगे। उम्मीद है कि सुबह 11 बजे तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
4 स्टेप्स में चेक करें अपना रिजल्ट-
1- रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
2- यहां होम पेज पर “School Certificate Examination (Class X) Results 2020-” लिंक पर क्लिक करें।
3- अब रिजल्ट के पेज पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज कर सब्मिट बटन क्लिक करें।
4- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसकी स्क्रीन शॉट या प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत बेहतर रहा।
12वीं कक्षा में क्षेत्रवार त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.67 रहा। सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष मेधा सूची जारी नहीं करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष 12वीं कक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि 2019 में 83.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल 5.38 प्रतिशत अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए।
Input-Hindustan