BJP बताए कोरोना कौन फैला रहा और अब जमाती कौन है: तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता ने कहा कि, हॉस्पिटल में लाशें सड़ रहीं, मरीजों का इलाज तक नहीं हो रहा, पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर के लिए डॉक्टरों को धरना देना पड़ रहा है और एनडीए एक चरण में चुनाव कराना चाहती है.
पटना: कोरोना (Corona) काल के बीच विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी बयानबाजी जम कर हो रही है. इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार बीजेपी पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है. कई अधिकारी संक्रमित हो गए है. सीएम और डिप्टी सीएम हाउस भी इससे अछूता नहीं रहा है. साथ ही, बीजेपी के तो 75 नेता संक्रमित हो गए हैं. फिर भी जनता को छोड़ बीजेपी वर्चुअल रैली करती रही.
आरजेडी नेता ने कहा कि, बीजेपी बताए कि, कोरोना कौन फैला रहा है और अब जमाती कौन है. कोरोना तो बीजेपी के नेता फैला रहे हैं. हमने पहले ही कहा था जान है तो जहां है. लेकिन ये लोग चुनाव की चिंता करते रहे. हॉस्पिटल में लाशें सड़ रहीं, मरीजों का इलाज तक नहीं हो रहा, पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर के लिए डॉक्टरों को धरना देना पड़ रहा है और एनडीए (NDA) एक चरण में चुनाव कराना चाहती है.
तेजस्वी ने कहा कि, यानी करोड़ो लोग एक साथ निकलेंगे. आप क्या चाहते हैं कि. लोग बूथ के बाद सीधे श्मशान जाएं. अगर कोरोना से खतरा नहीं नजर आ रहा तो परंपरागत तरीके से चुनाव प्रचार कराएं. कोरोना के नाम पर बेईमानी न हो. अगर आपको खतरा लगता है तो, कुछ दिनों के लिए चुनाव टाल दीजिए.
बता दें कि, आरजेडी और कांग्रेस बार-बार आरोप लगा रहे हैं कि, बिहार में एनडीए को कोरोना की चिंता नहीं है, बल्कि इनको कुर्सी की चिंता है, इसलिए ये चुनाव कराना चाहते हैं. हालांकि, एनडीए के नेता आरजेडी-कांग्रेस के इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हैं.
Input-Zee Bihar