सकरा में जांच के बाद छोड़ा गया पिकअप पर लदे चावल
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक स्थित गल्ला व्यवसाय के गोदाम के पास सकरा पुलिस ने सोमवार की देर रात चावल लदे एक पिकअप को पकड़ा गया । मामला संदिग्ध मालूम होने पर पुलिस ने पिकअप को व्यवसायी के गोदाम में लगवाकर वहां निगरानी के लिए दो चौकीदार को तैनात कर दिया ।
इसके बाद मंगलवार सुबह इसकी जानकारी आपूर्ति विभाग को दी गयी। वहीं, दोपहर में जांच के लिए पहुंचे सकरा एमओ ने पिकअप पर लदे 54 बोरे चावल का सरकारी राशन नहीं होने का दावा किया। इसके बाद एक प्रमाण पत्र सकरा पुलिस को देते हुए पिकअप को छोड़ दिया। इस बीच चावल लदे पिकअप के पकड़े जाने की खबर से प्रखंड के डीलरों में खलबली मची रही। सभी मामले को रफादफा करने के लिए भागदौड़ करते रहे। सकरा थनाध्यक्ष रामनाथ ने बताया कि एमओ के सत्यापन कर रिपोर्ट सौंपने के बाद पिकअप को छोड़ा गया है।