BiharPolitics

बिहार में 31 जुलाई तक Lockdown लागू, सिर्फ इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू

Share

पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार ने एक बार राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) लागू कर दिया है. जानकारी के अनुसार,  यह लॉकडाउन 31 जुलाई तक जारी रहेगा. इस दौरान इमरजेंसी सर्विस सेवा छोड़ कर, परिवहन सेवा, शॉपिंग मॉल आदि को बन्द किया गया है.
वहीं, लॉकडाउन के दौरान धार्मिक संस्थानों में भी ताला लगा रहेगा. जबकि, सब्जी और फल की दुकानें सुबह और शाम को खुलेंगी. गौरतलब है कि, कोरोना से चिंतित प्रशासन ने बिहार के कई जिलों में 10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है.

बता दें कि, बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते 10 दिनों में रिकॉर्ड मरीज कोरोना के बिहार में सामने आए हैं. इसमें सीएम नीतीश कुमार के पटना स्थित सरकारी आवास पर भी कई लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं.

वहीं, बिहार बीजेपी के कई नेता और प्रदेश कार्यालय में तैनात कुल 75 लोग कोविड-19 संक्रमित मिले हैं. जानकारी के अनुसार, अब तक बिहार में कुल 17 हजार 959 मरीज कोरोना के बिहार में मिल चुके हैं. बिहार के कई बड़े नेता भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं

Input-Zee Bihar


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!