स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में हुआ बड़ा बदलाव, रेलवे का नया शेड्यूल जानें
भारतीय रेलवे ने ईस्टर्न जोन की स्पेशल ट्रेनों में बदलवा किया है. स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में जो बदलाव किए गए हैं वो आज यानी 11 जुलाई से लागू हो गया. हावड़ा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों के फेरे घटाए गए है. जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं वे हैं हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया पटना) (02303/02304) और हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया धनबाद) (02381/02382) शामिल है.
सवाल यह है कि ईस्टर्न जोन के स्पेशल ट्रेनों में बदलाव क्यों किया गया है. रेलवे के मुताबिक ममता बनर्जी सरकार की गुजारिश की वजह से यह कदम उठाया गया है.
स्पेशल ट्रेनों का नया शेड्यूल यहां जानें-
ट्रेन नंबर 02303 हावड़ा-नई दिल्ली (वाया पटना) 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 02304 नई दिल्ली-हावड़ा (वाया पटना) 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 02381 हावड़ा-नई दिल्ली (वाया धनबाद) 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 02382 नई दिल्ली-हावड़ा (वाया धनबाद) 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को चलेगी.
इसके साथ ही कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 13 जुलाई से दो ट्रेनें बिहार और झारखंड में नहीं जाएंगी. हेमंत सरकार ने रेलवे से अपील की है कि बिहार से चलने वाली दो ट्रेनें झारखंड नहीं भेजे. जिसपर सहमित बन गई. पटना-रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस और टाटा-दानापुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी. पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस पटना से सिर्फ गया तक जाएगी.