अमिताभ बच्चन की तबियत ख़राब, मुंबई के अस्पताल में भर्ती
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन को मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उन्हें किस कारण से अस्पताल में भर्ती कराया गया है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इससे पहले भी 77 साल के अमिताभ बच्चन कई बार रूटीन चेक अप के लिए अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.
H
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देने वाले हैं. इसके साथ ही बिग बी आखिरी बार फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे. इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.