सकरा के रामपुर कृष्ण में कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या, दो वार्ड को किया सील,दुकानों को कराया गया बन्द
सकरा प्रखंड के रामपुर कृष्ण पंचायत के वार्ड 4 व 6 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। सकरा प्रखंड के सीओ पंकज कुमार और एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार के आदेशानुसार सुस्ता गांव के वार्ड 4 व 6 को सील किया गया है। सुस्ता मेला चौक व आसपास की दुकानों को बंद कराया गया हैं।
सीओ पंकज कुमार ने बताया कि सुस्ता गांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए गांव को सील किया गया है।
अब तक 6 संक्रमित मिल चुके हैं। इन दोनों वार्डों में जरूरी सेवाओं की दुकान को छोड़कर दूसरी कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ दुकानदार जरूरी सेवाओं की दुकान खोलेंगे। वही अन्य दुकान खोलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। दोनों वार्ड में बाहर से आने वाले पर भी रोक लगा दी गई है। इन दोनों वार्ड के प्रत्येक घर की स्क्रीनिंग होगी और कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा।