विकास दुबे का हुआ अंतिम संस्कार, पिता ने जाने से किया इनकार, पत्नी और बेटा रहे मौजूद

Share

कानपुर:2 और 3 जुलाई की दरमियानी रात में कानपुर (Kanpur) में अपने किस्म की बेहद संगीन वारदात में दबिश डालने गई पुलिस टीम के 8 लोगों को एक ही झटके में मार गिराने वाले गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) का अंत भी वैसा ही हुआ. विकास दुबे का गुरुवार को एनकाउंटर हो गया. वहीं अब खबर है कि विकास दुबे का अंतिम संस्कार हो गया है.

विकास दुबे का शव का शाम 7:15 बजे भैरव घाट विद्युत शवदाह गृह पहुंचा. जहां विकास का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान विकास दुबे का सिर्फ एक ही रिश्तेदार पहुंचा. कई थानों की फोर्स इस दौरान मौजूद रही.

विकास दुबे का पोस्टमॉर्टम खत्म होने के बाद उसकी पत्नी ऋचा ने शव लेने से इनकार कर दिया. वहीं मां सरला ने कहा कि वह अपने बेटे का चेहरा भी नहीं देखना चाहती है. विकास का शव उसके बहनोई दिनेश तिवारी ने लिया. एंबुलेंस के जरिए विकास का शव उसके गांव लाया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था.

कानपुर के भैरव घाट पर विकास दुबे की अंतिम संस्कार हुआ. मौके पर उसकी पत्नी ऋचा, बेटा और बहनोई दिनेश तिवारी मौजूद रहे. वहीं विकास दुबे के पिता ने कहा कि “हमें किसी ने बताया कि हमारा बेटा मारा गया है हमने कहा ठीक किया गया. उन्होंने कहा कि मैं उसके अंतिम संस्कार पर क्यों जाऊं. हमारा कहा वो मानता तो आज इस दशा को क्यों प्राप्त होता. उसने हमारी कभी मदद नहीं की.

विकास दुबे के अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस ने मीडिया कवरेज को रोक कर रखा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतिम संस्कार के दौरान विकास की पत्नी ने कहा कि जिसने जैसा सुलूक किया है उसे वैसा ही सबक सिखाउंगी. जरूरत पड़ी तो बंदूक भी उठाउंगी।

Input news nation


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!