सकरा में विदेशी शराब के साथ पांच धंधेबाज को किया गिरफ्तार
सकरा : पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी कर थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव से 1153 बोतल विदेशी शराब के साथ पांच धधेबाज को गिरफ्तार किया है. वही मौके से पुलिस ने दो बाइक को भी जब्त किया है. शराब की कीमत लाखो की आंकी जा रही है.
गिरफ्तार युवक की पहचान मुरौल प्रखंड के सुमन कुमार
सुजावलपुर के नन्दकिशोर राय . मझौलिया गांव के रघुवंस सिंह मुशहरी थाना क्षेत्र के विक्की कुमार व मोनू कुमार
मामले में सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा