सकरा प्रखंड व अंचल कार्यालय को किया गया सील
सकरा प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय के तीन सरकारी कर्मियों व एक प्रतिनियुक्त शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सकरा प्रखंड व अंचल कार्यालय को गुरुवार को सील कर दिया गया है। वरीय अधिकारी के आदेश पर बीडीओ आनंद मोहन व सीओ पंकज कुमार की उपस्थिति में प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी कार्यालय को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया हैं । सील से पहले आनन फानन में कई कार्यलयों और परिसर को सैनेटराईज कराया गया ।
सकरा बीडीओ आनंद मोहन ने बताया कि प्रखंड के सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया था। नौ जुलाई (गुरुवार ) को चार कर्मियों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट दी गई। अभी 20 कर्मियों की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रखंड व अंचल कार्यालय को सैनेटाइज कराकर सील कर दिया गया है। संक्रमित कर्मियों के संपर्क में आने वालों की पहचान कर सूची तैयार की जाएगी। सूची तैयार होने के बाद जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा।